Merit List (MA/M.Sc.)


Online Digital Library

आवश्यक सूचना

दिनांकः- 10.10.2022

 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्देश

1. महाविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के आदेश के अनुक्रम में जिन छात्राओं ने माइनर सब्जेक्ट के रूप में कोई विषय लिया है उस विषय के वही पेपर की परीक्षा होने देनी होगी जो इस सूची में शामिल है। उदाहरणार्थ अंग्रेजी विषय का जो पेपर इस सूची में दिया गया है वह सेमेस्टर प्रथम का प्रश्नपत्र है यदि छात्र ने माइनर विषय के रूप में अंग्रेजी लिया है तो उसे इसी प्रश्न पत्र का पेपर देना होगा। मेजर विषय का प्रश्न पत्र अलग है और माइनर विषय की छात्राओं को उक्त प्रश्न पत्र ही मान्य होगा।

2. छात्राएं परीक्षा फार्म में उपलब्ध तीन मुख्य विषयों (जिनमें उन्होंने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी है) के अतिरिक्त एक माइनर विषय अपनी शुल्क रसीद के अनुसार भरेंगी।

3. छात्राएं परीक्षा फार्म के साथ अपनी शुल्क रसीद तथा प्रथम सेमेस्टर की अंकतालिका की प्रति संलग्न करें।

4. परीक्षा फार्म में वेबसाइट पर उपलब्ध को-करीकुलर (Co-Curricular Course) द्वितीय सेमेस्टर हेतु पूर्व निर्धारित है।

5. व्यवसायिक पाठ्यक्रम (Vocational Course) के अन्तर्गत छात्राएं निम्नलिखित विषय कक्षावार भरें-

बी0ए0 - व्यवहारिक हिन्दी

बी0काॅम0 - Basics of Tally & Its Application

बी0एससी0 - Advertising

              छात्राएं परीक्षा फार्म भरकर दिनांक 06.10.2022 से 18.10.2022 तक 11ः00 बजे से 2ः00 बजे के मध्य महाविद्यालय में जमा कर दें।

आज्ञा से प्राचार्य

Our Committees