1-सत्र 2020-21 अद्यतन व्यवस्था के ऑनलाइन भरे जायेगे समय से आवेदन भरा जाना छात्राआें का दायित्व होगा । छात्राएं छात्रवृत्ति सम्वन्धी जानकारियों हेतु उ0 प्र0 शासन की बेवसाइडट देखते रहें ।
2-उत्तर प्रदेश / भारत सरकार द्वारा निर्गत नवीनतम शासनादेशो के आधार पर ही पात्र छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेगी ।
3-शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति सम्बन्धी किसी एक ही योजना का लाभ प्राप्त करने की व्यवस्था है ।
4-शासन के आदेशों के अनुसार छात्रवृत्ति सम्बन्धी योजनाओं हेतु संचालित व्यवस्था में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है ।
5-.छात्रवृत्ति सम्बन्धी योजना का लाभ लेने हेतु छात्राएं पूर्व में ही बरेली जनपद स्थित किसी भी राष्ट्रीयकृत बैक की सी. बी. एस शाखा में खाता स्वयं खुलवा ले तथा सामान्य निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र,व आय प्रमाण पत्र (तहसीदार द्वारा निर्गत) भी बनवा लें अन्य कोई आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा ।