Facilities

General Rules

Rules for mahavidhyalya students

प्रवेश सत्र 2021-22 हेतु जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार स्नातर स्तर की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवश्यक निर्देश-

प्रवेश सम्बन्धी समस्त सूचनाएं  तिथि व समय ,स्थान,ज्येष्ठता सूची,प्रतीक्षा सूची ,प्रवेश की अन्तिम तिथि आदि महाविद्यालय की बेवसाइट ggpgcvral.org पर देखे । समय से सही सूचना प्राप्त करना प्रवेशार्थी का स्वयं का दायित्व होगा । 

1-दिनांक 16.08.2020 महाविद्यालय की वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण अन्तिम तिथि है।

2-महाविद्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच कर दिनांक 01.09.2020 को सायं प्रथम मेरिट लिस्ट जारी वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।

3-प्रथम मेरिट लिस्ट मे आने वाली छात्राएं दिनांक 02.09.2020 से 07.09.2020 के मध्य महाविद्यालय की वेबसाइट ggpgcvral.org    पर प्रवेश फार्म भर तथा फीस जमा करना सुनिश्चित किया जायेगा नियत तिथि पर आॅनलाइन आवेदन न होने की दशा में प्रवेश सम्भव नहीं होगा 

4-फीस भरने के पश्चात् ही छात्राओं का औपवन्धिक प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। 

NOTE- प्रवेश संस्तुत होने की दशा में तुरंत शुल्क जमा करें । शुल्क जमा करने क उपरान्त ही प्रवेश कार्य पूर्ण व वैघ माना जायेगा । नियत समय से शुल्क न जमा करने पर सीट योग्यता सूची के अनुसार अन्य को दे दी जायेगी । 

5-उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मूल प्रमाण पत्र एवं अकंतालिकाऐं,टी.सी.,चरित्र प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति वोटर कार्ड की छायाप्रति (यदि निर्गत हो तो) के मिलान हेतु छात्राओं को महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जा सकता है।

6-बी00 प्रथम की छात्राएं विषय चयन करते समय विषय चयन से जुड़े निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

7-प्रवेश फार्म भरने हेतु छात्राएं महाविद्यालय एडमिशन पोर्टल पर जाकर लाॅगइन करें।

8-शुल्क का विवरण महाविद्यालय की बेवसाइट ggpgcvral.org पर देखे ।