News / Notices

Notices

Important Notice


महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा एवं प्रयोगात्मक/मौखिकी परीक्षा हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें-
1. सभी छात्राओं को मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य है। छात्रायें अनिवार्यतः मास्क लगाकर परीक्षा हेतु आयें तथा पानी की बोतल एवं सैनिटाइजर कक्ष में ले जाने की अनुमति होगी।
2. छात्रायें मोबाइल, बैग इत्यादि न लेकर आयें।
3. समस्त परीक्षायें सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में सम्पादित की जायेंगीं।
4. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा अवधि 1ः30 घण्टा प्रति पाली निर्धारित की गयी है।
पाली का विवरण निम्नवत् है-
1 प्रथम पाली 9ः00 - 10ः30
2 द्वितीय पाली 12ः00 - 1ः30
3 तृतीय पाली 3ः00 - 4ः30

5. प्रयोगात्मक परीक्षा/मोखिकी हेतु छात्रायें सम्बन्धित विषय की लिखित परीक्षा के तुरन्त बाद विस्तृत निर्देश विषय प्राध्यापक से अवश्य प्राप्त करें।

आज्ञा से
प्राचार्या