News / Notices

Notices

REGARDING SMARTPHONE DISTRIBUTION PROGRAMME 01.03.


वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली।

आवश्यक सूचना

दिनांक 28.02.24

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से संबंधित

आवश्यक सूचना महाविद्यालय में सत्र 2022-23 तथा 23- 24 में अध्यनरत स्नातक तृतीय वर्ष (बी.ए./ बी.एससी./ बी.कॉम.) की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं में वितरण हेतु स्मार्टफोन प्राप्त हुए हैं। सत्र् 2022-23 में स्नातक तृतीय वर्ष तथा 2023-24 में स्नातक पंचम-षष्ठम् सेमेस्टर में अध्यनरत् छात्राएं अपने आधार कार्ड तथा फीस रसीद के साथ दिनांक 01.03.2024 को प्रातः 09:30 बजे महाविद्यालय में यूनिफार्म में उपस्थित हों। स्मार्टफोन हेतु डिजीशक्ति पोर्टल से प्राप्त सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिन संबंधित छात्राओं का नाम सूची में प्रदर्शित नहीं है, वे दिनांक 04.03.24 को प्रातः 11:00 बजे डिजीशक्ति हेल्पडेस्क के समक्ष उपस्थित होकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं ।

आज्ञा से प्राचार्य